बीएसएल के सतर्कता विभाग का सतर्कता जागरूकता अभियान
बाल मंदिर स्कूली छात्रों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजनबीएसएल के सतर्कता विभाग का सतर्कता जागरूकता अभियान बीएसएल के सतर्कता विभाग का सतर्कता जाग
सतर्कता विभाग के तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान पर गुरूवार को बीएसएल के सीएसआर विभाग के सौजन्य से अभियान चलाया गया। महिला समिति की ओर से संचालित स्कूल बाल मंदिर कोआपरेटिव कॉलोनी के कुल 127 छात्रों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) ज्ञानेश झा के साथ सतर्कता विभाग के शनि रंजन,अंजनी कुमार सिंह , दिव्यांशु पंत व बीएसएल के सीएसआर विभाग के नीरज कुमार त्रिपाठी शामिल रहे। स्कूली छात्रों के बीच आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके प्रारंभिक शिक्षा में नैतिक मूल्यों और अखंडता को विकसित करने के लिए जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विजेताओं को 2 नवंबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन बाल मंदिर स्कूल की प्रभारी नीतू ,सहायक प्रभारी आशा राज मिश्रा व स्कूल की प्रधानाचार्य सविता कुमारी की ओर से किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।