BSL Provides 25 Lakh Insurance to Family of Deceased Trainee Employee बीएसएल ने सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना में 25 लाख की राशि प्रदान की , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBSL Provides 25 Lakh Insurance to Family of Deceased Trainee Employee

बीएसएल ने सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना में 25 लाख की राशि प्रदान की

बोकारो प्रतिनिधि।बीएसएल ने सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना में 25 लाख की राशि प्रदान की बीएसएल ने सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना में 25 लाख की राशि प्रदान की

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 30 March 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल ने सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना में 25 लाख की राशि प्रदान की

बीएसएल की ओर से बोकारो स्टील सामुहिक दुर्घटना बीमा योजना में भूतपूर्व ट्रेनी कर्मचारी स्व. बुलु किसन के माता-पिता को 25 लाख रूपये बीमा की राशि प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक सह अध्यक्ष हरि मोहन झा, जीएम प्रवीण कुमार गुप्ता, वरीय प्रबंधक कल्पना शामिल रहे। स्व. बुलु किसन ने 26 नवंबर 2022 को बीएसएल ज्वाईन किया था व एक दुर्घटना में इनकी मृत्यु 22 अप्रैल 2024 को हो गई थी। आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात, उनके परिवार को न केवल मानसिक सदमा पहुंचा बल्कि उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना भी करना पड़ा। बीएसएल में बोकारो स्टील सामुहिक दुर्घटना बीमा योजना में बीमीत सदस्य या उनके आश्रितों को दुर्घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी अशक्तता के मामले में बीमा राशि रूपये 25 लाख रूपया बीमा कम्पनी की ओर से भुगतान की व्यवस्था है। स्व. बुलु किसन इस योजना के सदस्य थे व उन्होंने ऑप्ट आउट नहीं किया था। इसलिए स्व. बुलु किसन के माता-पिता को बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से 25 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की गई। समिति के अथ्यक्ष ने एक बार पुन: सभी कर्मचारियों से इस योजना का सदस्य बनने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।