विवाहित,अविवाहित और नवविवाहित कर्मियों को मिले बर्तन सेट- बीएकेएस
विवाहित,अविवाहित और नवविवाहित कर्मियों को मिले बर्तन सेट- बीएकेएसविवाहित,अविवाहित और नवविवाहित कर्मियों को मिले बर्तन सेट- बीएकेएसविवाहित,अविवाहित और

बीएसएल अनधिशाषी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने कार्यकारी निदेशक, मानव संसाधन विभाग को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात संयंत्र के सभी कर्मचारियों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से दी जा रही उपहार योजना को लागू करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष हरिओम ने मांग किया है कि सभी कर्मचारियों को सेलम स्टील का शुभ शगुन बर्तन सेट प्रदान किया जाए। यूनियन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने वहां कार्यरत सभी अविवाहित कर्मचारियों को विवाह के बाद सेलम स्टील का बर्तन सेट उपहार के रूप में देने का निर्णय लिया है। यह कदम आंशिक रूप से स्वागत योग्य है। इससे नवविवाहित कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति सकारात्मक भावना उत्पन्न हुई है, लेकिन विवाहित और अविवाहित कर्मचारी प्रबंधन के प्रति निराशा महसूस कर रहे हैं। यूनियन ने सुझाव दिया है कि नवविवाहित कर्मचारियों को विवाह के बाद, विवाहित कर्मचारियों को उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर और अविवाहित कर्मचारियों को उनके जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह उपहार दिया जाए। इससे कर्मचारियों और उनके परिवारों में कंपनी के प्रति अपनत्व की भावना जागृत होगी। चूँकि सेलम स्टील, सेल की एक इकाई है और बर्तन सेट की लागत मूल्य पर ही खर्च होती है, इसलिए कंपनी पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।