मॉउंटिंग व डिसमॉउंटिंग ऑफ़ बेअरिंग्स पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
चित्र परिचय:14: कार्यक्रम में शपथ दिलाते अधिकारी।मॉउंटिंग व डिसमॉउंटिंग ऑफ़ बेअरिंग्स पर प्रशिक्षण कार्यक्रम मॉउंटिंग व डिसमॉउंटिंग ऑफ़ बेअरिंग्स पर प्र
बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में कर्मचारियों के तकनीकी कौशल को सुदृढ़ करने के लिए मेसर्स एस के एफ इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से मॉउंटिंग व डिसमॉउंटिंग ऑफ़ बेअरिंग्स विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश कुमार , मनीष जलोटा, देवश्री रानी टोप्पो उपस्थित थे। कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के 45 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मेसर्स एस के एफ इंडिया लिमिटेड के अनुभवी फैकल्टी श्री महावीर कांवड़े प्रशिक्षण देंगे। जय नारायण यादव ने प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने और अपनी तकनीकी दक्षता को उन्नत करने का आह्वान किया। मुख्य महाप्रबंधक मनीष जलोटा ने प्रतिभागियों को अपने ज्ञान को सहकर्मियों के साथ साझा करने और सत्र को संवादात्मक बनाने की अपील की। उन्होंने कहा प्रशिक्षण के माध्यम से उन्नत तकनीकी दक्षता हासिल करने में सहायता मिलेगी। जिससे विभिन्न विभागों की कार्यक्षमता और उत्पादकता में सुधार होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ज्ञानार्जन वं विकास विभाग के वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।