BSL Achieves Record Performance in FY 2024-2025 with Production and Dispatch Milestones वित्तीय वर्ष 2024-2025 में बीएसएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBSL Achieves Record Performance in FY 2024-2025 with Production and Dispatch Milestones

वित्तीय वर्ष 2024-2025 में बीएसएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

चित्र परिचय:14: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मिठाई खिलाते बीएसएल निदेशक प्रभारी।वित्तीय वर्ष 2024-2025 में बीएसएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनवित्तीय व

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 2 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
वित्तीय वर्ष 2024-2025 में बीएसएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बीएसएल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में प्रोडक्शन, डिस्पैच व टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में कई नए कीर्तिमान बनाकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन (4 फर्नेस परिचालन से), एसएमएस-न्यू से क्रूड स्टील, टोटल क्रूड स्टील व सीआर सेलेबल के उत्पादन में कीर्तिमान बने हैं। साथ ही समग्र ऊर्जा खपत, कोक रेट, सीडीआई रेट तथा अन्य टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स एवं ग्रेन्यूलेटेड स्लैग के डिस्पैच में भी नए रिकॉर्ड बने। बोकारो स्टील प्लांट ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में प्रमुख उत्पादों में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की है। इस कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-2025 चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल के उत्पादन में 5.0%, टोटल क्रूड स्टील के उत्पादन में 4.7% व टोटल सी आर सेलेबल स्टील में 8.7% की वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज की है। बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने बीएसएल की इस शानदार उपलब्धि पर मंगलवार को संयंत्र के विभिन्न विभागों का दौरा कर अधिकारियों, कर्मियों व संविदा कर्मियों समेत पूरे टीम बीएसएल को बधाई दी। नए वित्तीय वर्ष में अपने प्रदर्शन के स्तर को और आगे ले जाने, साथ ही सेफ़्टी और गुणवत्ता पर फोकस करने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।