को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित फ्लैट में बुजुर्ग की चेहरा कूचकर की हत्या
बोकारो में 80 वर्षीय रिटायर्ड बीएसएलकर्मी कालिका राय की निर्मम हत्या की गई है। उनका चेहरा कुचल कर हत्या की गई और शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ...

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र स्थित रिहायशी को-ऑपरेटिव कालोनी फ्लैट संख्या-192 ए में रिटायर्ड बीएसएलकर्मी 80 वर्षीय कालिका राय की चेहरा कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है। पुलिस ने रविवार दोपहर करीब ढाई बजे कमरे के अंदर खून से लथ-पथ अर्द्धनग्न शव बरामद किया है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन स्थानीय पुलिस व एफएसएल टीम की मदद से जांच में जुटे हुए है। मृतक बुजुर्ग के साथ घटना के वक्त पारिवारिक सदस्य नहीं थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे फ्लैट के ऊपरी तल्ले पर रहने वाले भाड़ेदार ने उन्हें रात का खाना दिया था, इसके बाद रविवार सुबह उन्हें किसी ने नहीं देखा।
फ्लैट में काम करने वाले होममेड व माली आकर लौट गए, क्योंकि फ्लैट के निचले तल्ले में जिस कमरे में बुजुर्ग रहते थे। उसके दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। लोगों ने सोचा, कही आसपास गए होंगे। दोपहर तक जब उन्हें नहीं देखा गया, तो लोगों की उत्सुकता बढ़ने लगी। खोजबीन में पाया गया कि कमरे के पिछले हिस्से में खुलने वाला दरवाजा खुला हुआ है और बुजुर्ग खून से लथपथ बेड पर अर्धनग्न स्थिति में पड़े हुए हैं। पुलिस टीम को खबर दी गई, जांच पड़ताल में पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। उनका एक पैर बेड से नीचे लटका हुआ था। पूरा बेड खून से सराबोर था। चेहरा वजनदार वस्तु से कुचलकर हत्या की गई थी। शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी बुरी तरह से प्रहार किया गया था। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। तीन बेटे घटना के वक्त मौजूद नहीं : सोसाइटी व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का एक बेटा किरण कुमार बालीडीह में फैक्ट्री संचालक है, जो शहर से बाहर थे। एक बेटा मुना बिहार में रहते है, तीसरा बेटा बीएसएल में अधिकारी है, जो सेक्टर में रहते है। पत्नी का काफी पहले देहांत हो चुका था। सीसीटीवी फुटेज नहीं : फ्लैट में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे, शायद अपराधियों को इस बात का इल्म था। घटनाक्रम स्पष्ट करता है कि हत्या में शामिल आरोपी बुजुर्ग को जानते थे, इसी वजह से रात के वक्त वो कमरे के अंदर दाखिल हुए, फिर घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। फ्लैट का पिछला हिस्सा स्लम एरिया की ओर खुलता है। शव का अर्धनग्न स्थिति कई सवाल खड़े करता है, जिसकी जांच में पुलिस गहना से लगी हुई है। जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ कर तार से तार जोड़ा जा रहा है। हत्यारों ने बेसिन में खून साफ किया : डॉग स्क्वायड टीम का कोई फायदा नहीं मिला पर एफएसएल टीम ने घटनास्थल से खून का नमूना इकट्ठा किया है। हत्यारों ने हत्या के बाद कमरे के पास मौजूद बेसिन में खून को साफ किया, पर नल से खून के धब्बों को मिटना भूल गए। एफएसएल टीम ने बेसिन के नल से फिंगर प्रिंट का संग्रह किया है, जो आगे के अनुसंधान में मददगार साबित होगा। इसके अलावा दरवाजे की कुंडी पर भी कई निशान पाए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। हत्या से पूर्व हाथापाई : हत्या से पहले बेड पर बुजुर्ग ने बचाव का भरपूर प्रयास किया। बेड की स्थिति अस्त व्यस्त पाई गई। जांच के क्रम में बेड से कई सुराग मिले है, जांच में स्पष्ट हो पाएगा की हत्या के वक्त कमरे में कितनी लोगों की उपस्थिति थी, हत्यारे का हत्या के पीछे मंशा क्या था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।