Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Workers Demand Job Security and Fair Wages Amid Contractor Exploitation

मजदूरों को काम पर लिया जाए नहीं तो होगा आंदोलन: रामाश्रय

बोकारो में मजदूरों के हितों पर हमले के खिलाफ बैठक हुई। यूनियन ने 60 वर्ष सेवा की गारंटी, समान काम के लिए समान मजदूरी और 26,000 मिनिमम वेज लागू करने के लिए आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। ठेका मजदूरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 8 Sep 2024 08:42 PM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। ट्रैफिक विभाग व बोकारो पावर सप्लाई लिमिटेड प्रबंधन और ठेकेदार गठजोड़ से मजदूरों के हितों पर हमला हो रहा है। इस बाबत बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक कार्यालय में रविवार को प्राण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बीएसएल के ठेका मजदूरों को 60 वर्ष सेवा की गारंटी, समान काम के लिए समान मजदूरी, 26,000 मिनिमम वेज लागू करने के लिए आंदोलन जारी रखने पर सहमति बनी। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि पीवे यातायात विभाग के एसएमएस 1 कार्य में संलग्न 43 ठेका मजदूर जो गत कई वर्षों से मिनिमम वेज का भुगतान ले रहे थे, उन्हें काम पर वापस लिया जाए। साथ ही साथ बीपीएससीएल में कार्य करने वाले मजदूरों को एक साल से काम से बैठा दिया गया है। सीआरएम का भी यही हाल है, मजदूरों को काम से बैठा दिया गया। लोको परिचालन में संलग्न सब ठेकेदार मजदूरों को लोको ड्राइवर बनाने का प्रलोभन देकर मजदूरों का शोषण कर रहा है। प्रबंधन व ठेकेदार के गठजोड़ मजदूरों की अधिकार का बाधक बन चुका है। मजदूरों के लिए जॉब की सुरक्षा के लिए एनआईटी में कोई नियम नहीं बनाना जब की सुरक्षा नहीं देना मजदूरों के अधिकार की प्राप्ति में बाधक बन चुका है। मुख्य रूप से प्राण सिंह, मोइन आलम, प्रदीप गुप्ता, महेश महतो, सहदेव, रामदस, ओमप्रकाश, संजीत, बिरेंदर, रंजित,आनंद, ईश्वर दयाल,महेश, अचत्र रामचंद्र,गफ्फार, दिलीप, मुस्ताख, इंदरजीत, अशोक, जफर, फुरशिद, चंद्रकांत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें