जारंगडीह से निकले कोयला लदा हाइवा जब्ती में 10 पर केस
बोकारो थर्मल थाना पुलिस ने कोयला लदा हाइवा जब्त किया और कांड संख्या 76/2024 के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में कई लोगों को नामजद किया गया है और अली हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल थाना पुलिस ने कोयला लदा हाइवा जब्ती मामले में कांड संख्या 76/2024 के तहत मामला दर्ज किया है। केस का अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार को बनाया गया है। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में धंधेबाज संदीप सिंह, मंटू यादव, शंकर ठाकुर ऊर्फ रोहित यादव, शिव चरण नायक, राजा अंसारी, शेखावत अंसारी, पप्पू मंडल व अली हुसैन तथा हाइवा का मालिक व चालक को नामजद बनाया गया है। इनमें से अली हुसैन को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है।
मालूम हो कि बीते शनिवार की रात बोकारो थर्मल के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी से हाइवा में कोयला लोडकर निकले हाइवा को जब्त किया था। इस हाइवा को रेलवे साइडिंग के बजाय कोनार डायर्वसन पार कर कहीं अन्यत्र ले जाया जा रहा था। तब तक उसी समय घात लगाए पुलिस ने जब्त कर लिया और हाइवा को थाना ले आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।