Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Thermal: Home quarantine worker bathed in a pond dies due to snake bite

बोकारो थर्मल : तालाब में नहा रहे होम क्वारंटाइन मजदूर की सांप के डंसने से मौत 

नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित मुंगो-रंगामाटी पंचायत के नावाडीह कला गांव निवासी रीतलाल मांझी (28 वर्ष) की सांप काटने से मंगलवार की रात इलाज के दौरान बीजीएच में मौत हो गयी।  घटना के संबंध में...

rupesh बोकारो थर्मल प्रतिनिधि, Thu, 28 May 2020 05:05 PM
share Share

नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित मुंगो-रंगामाटी पंचायत के नावाडीह कला गांव निवासी रीतलाल मांझी (28 वर्ष) की सांप काटने से मंगलवार की रात इलाज के दौरान बीजीएच में मौत हो गयी। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रवासी मजदूर रीतलाल मांझी महाराष्ट्र के रायगढ़ में वेल्डर का काम करता था।  कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में किसी तरह से घर आया था। गांव पहुंचने पर उसे मुखिया कौशिल्या देवी ने होम क्वारंटाइन करवा दिया था। इस दौरान मंगलवार की शाम वह गांव के बगल स्थित तालाब से नहाकर वापस लौट रहा था। उसी दौरान सांप ने काट लिया। 

उसके बाद उसे उनके परिजन बीजीएच अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। इधर, भाकपा के डुमरी विस प्रभारी नुनूचंद महतो, मुखिया प्रतिनिधि झरीलाल महतो, पंसस थानुलाल महतो, समाजसेवी भुवनेश्वर कुमार महतो ऊर्फ भुवनेश, दिलीप कुमार महतो ने बीडीओ से चार लाख मुआवजे की मांग किया है। बुधवार देर शाम दाह-संस्कार कर दिया गया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें