डीवीसी बीटीपीएस गेट पर धरना देंगे विस्थापित
बोकारो थर्मल में विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें 26 दिसंबर को प्लांट गेट पर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। समिति ने जनसंपर्क अभियान चलाने और समस्याओं के समाधान के लिए दबाव...
बोकारो थर्मल। विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को स्थानीय फुटबॉल मैदान में बालेश्वर यादव की अध्यक्षता में की गई। समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित के तहत डीवीसी प्रबंधन के विस्थापित विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर आगामी 26 दिसम्बर को प्लांट गेट पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। आंदोलन को सफल बनाने को लेकर विभिन्न विस्थापित गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही गई। जनसंपर्क अभियान में दिवाल लेखन कार्य भी किया जाएगा। इसके बाद भी लंबित समस्याओं हल नहीं होता है तो पुनः बेरमो अनुमंडल स्तरीय समिति मिलकर डीवीसी प्लांट का गेट जाम करने का काम किया जायेगा। यदि विस्थापितों को रोजगार प्लांट में नहीं मिला तो प्रबंधन प्लांट में ताला लगाने का कार्य करें। वाजीद हुसैन, करीमुद्दीन अंसारी, मुबारक अंसारी, सुरेंद्र घांसी, ऐनुल अंसारी, हरीश यादव, मिथिलेश रजवार, मुस्ताक अंसारी, कृष्ण कमार, बबली अंसारी, अब्दुल कदीर, रवि तुरी, बबलू अंसारी, नईम अंसारी, जयराम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।