श्रमदान कर अंबेडकर पार्क की सफाई
बोकारो थर्मल में रविवार को डीवीसी ईडीसीएल और बुद्धा सोसायटी ने मिलकर अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व सचिन बोदलकर और रमेश कुमार ने किया। इसमें धुर्वा मांझी, रामलाल पासवान,...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। रविवार को डीवीसी ईडीसीएल बीटीपीएस के सदस्यों तथा बुद्धा सोसायटी बीटीपीएस के सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में बोकारो थर्मल के जुबली पार्क स्थित अंबेडकर पार्क में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। नेतृत्व डीवीसी ईडीसीएल के सम्पर्क अधिकारी सह वरीय प्रबंधक सचिन बोदलकर और सचिव रमेश कुमार ने किया। प्रमुख भूमिका में संगठन सचिव धुर्वा मांझी, सक्रिय सदस्य रामलाल पासवान, राहुल कश्यप, दिलेश्वर उरांव तथा असैनिक विभाग से रोहित महतो ( वानिकी) रहे। वहीं बुद्धा सोसायटी बीटीपीएस के अध्यक्ष महेंद्र राम, सचिव विजय राम, संरक्षक रामप्रसाद राम, शिक्षक तिलेश्वर राम, मिथलेश राम आदि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के अनुयायियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। 10. बोकारो थर्मल में रविवार को अभियान में शामिल सभी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।