Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Thermal Barrack Heats Up Due to Underground Cable Short Circuit

अंडरग्राउंड केबल में शॉर्ट सर्किट से गर्म हो रही थी सीआईएसएफ बैरक की जमीन

बोकारो थर्मल के सीआईएसएफ कैंप के बैरक की जमीन डीवीसी के अंडरग्राउंड केबल के शार्ट सर्किट के कारण गर्म हो रही थी। सीसीएल कथारा जीएम संजय कुमार की जांच टीम ने इसका खुलासा किया। बैरक में 50-60 डिग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 22 Aug 2024 08:15 PM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित सीआईएसएफ कैंप के दो नंबर बैरक की जमीन डीवीसी के अंडरग्राउंड केबल के शार्ट सर्किट के कारण विगत एक माह से भी ज्यादा समय से गर्म हो रही थी। इसका खुलासा गुरुवार को सीसीएल कथारा जीएम संजय कुमार के नेतृत्व में आई जांच टीम ने जांचोपरांत किया। सीआईएसएफ की टीम ने जांच में पाया कि तापमान 50 से 60 डिग्री तक रहने के कारण बैरक में जवानों को रहने में कठिनाई होने लगी। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई के निर्देश पर निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून ने इसकी सूचना डीवीसी के एचओपी, डीजीएम एवं विद्युत विभाग के अभियंता को दी। डीवीसी कॉलोनी सब स्टेशन के अभियंता कैंप स्थित बैरक में आकर जांच किये और कहा कि बिजली से संबंधित कोई भी मामला नहीं है। किसी आंशका को देखते हुए बैरक में रहनेवाले सभी 40 जवानों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया।

जमीन के नीचे कोयला में आग या अन्य किसी गैस की संभावना को देखते हुए डीवीसी के एचओपी ने इसकी जानकारी सीसीएल कथारा जीएम संजय कुमार को दी। सूचना पाकर जीएम, गोविंदपुर परियोजना के पीओ अनिल तिवारी, मैनेजर अंजनी कुमार, सर्वेयर नसीम परवेज व जेपी नायक सहित मुख्यालय रांची से आये पदाधिकारी ने बैरक के जमीन की जांच की। जांचोपरांत सीसीएल के अधिकारियों की टीम ने पाया कि जमीन के नीचे डीवीसी के बिजली कबुल में शार्ट सर्किट से आग लगी है जिसके कारण बैरक की जमीन गर्म हो रही है। बाद में बैरक एवं कॉलोनी की बिजली सप्लाई काटी गयी तो कई घंटों में तापमान में कमी देखने को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें