आश्वासन के बाद आजसू का आंदोलन समाप्त
बोकारो थर्मल स्थित नुरीनगर में डीवीसी बीटीपीएस के ऐश पौंड में रोजगार की मांग को लेकर आजसू का चक्का जाम व भूख हड़ताल पांचवें दिन लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। 11 सितंबर को शीर्ष प्रबंधन के साथ...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल स्थित नुरीनगर में डीवीसी बीटीपीएस के ऐश पौंड में रोजगार की मांग को लेकर आजसू का चक्का जाम व भूख हड़ताल आंदोलन पांचवें दिन लिखित आश्वासन के बाद रविवार देर रात समाप्त हो गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संतोष कुमार उजागर व मिसरीलाल महतो ने बताया कि प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया है कि 11 सितंबर को शीर्ष प्रबंधन के साथ वार्ता होगी, इसके बाद आगे की आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके पूर्व डीवीसी के अधिकारी सुदीप भट्टाचार्य आंदोलनस्थल पहुंचे और आंदोलनकारी को पानी पिलाकर व लिखित पत्र दिया। आंदोलन में मुख्य रूप से 38 व्यक्तियों को रोजगार की मांग थी। जिसमें सांसद प्रतिनिधि दीप्पू अग्रवाल, खेमलाल महतो, बीरेंद्र महतो, दीपेश महतो, इंद्रदेव महतो, जितेंद्र महतो, धानेश्वर मांझी, दौलत महतो, भुवनेश्वर महतो, जगरनाथ महतो व सुखदेव महतो सहित कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।