Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro: Swab of BGH patients will be examined at REMSH

बोकारो : बीजीएच मरीजों के स्वाब की जांच आरईएमएसएच में होगी 

बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती मरीजों की कोरोना जांच जल्द ही दुर्गापुर स्थित श्री रामकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में होगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर...

rupesh बोकारो ’ वरीय संवाददाता, Wed, 22 July 2020 05:02 PM
share Share
Follow Us on

बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती मरीजों की कोरोना जांच जल्द ही दुर्गापुर स्थित श्री रामकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में होगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद जांच शुरू होगी। उक्त जानकारी बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने दी। 

फिलहाल लोगों का लिया गया स्वाब बोकारो सदर अस्पताल के साथ-साथ पीएमसीएच भेजा जाता है। जिस कारण जांच रिपोर्ट आने में 10-15 दिनों तक समय लग जाता है। वहीं, दुर्गापुर में जांच होने से रिपोर्ट एक से दो दिनों में मिल जाएगी। ऐसे में संक्रमण का खतरा भी चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों के साथ-साथ भर्ती अन्य मरीजों को रहता है। सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट और बर्नपुर स्टील प्लांट ने अपने-अपने अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कोरोना टेस्ट के लिए उक्त अस्पताल से करार किया है। 

जल्द बीजीएच में लगेगी ट्रूनेट मशीन : बोकारो जनरल अस्पताल में जल्द ही कोरोना संक्रमण की जांच शुरू की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रूनेट मशीन स्थापित की जाएगी। ताकि बीजीएच में भर्ती मरीजों की कोरोना जांच स्थानीय स्तर पर ही संभव हो सके। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने कहा है कि सरकार मामले पर गंभीर है। बोकारो जिले की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अस्पताल में भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए निर्भर रहना पड़ रहा है। जिससे जांच में देरी होने पर संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।

   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें