Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Steel Workers Union Meeting Minimum Wage and Contractor Exploitation Concerns

ठेका मजदूरों की समस्या को लेकर मजदूर प्लांट के अंदर 14 से करेंगे प्रदर्शन

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन की बैठक में ठेका मजदूरों के अधिकारों पर चर्चा हुई। यूनियन ने ठेकेदारों द्वारा मजदूरों की कमाई हड़पने और न्यूनतम वेतन न देने की समस्या पर चिंता जताई। मजदूरों को अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 11 Nov 2024 12:47 AM
share Share

बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ठेका प्रकोष्ठ की बैठक यूनियन कार्यालय में मोइन आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ठेका मजदूर पर हो रहे जुल्म व ठेकेदार द्वारा ठेका श्रमिकों के अधिकार व गाढी कमाई को हड़प जाने की समस्या पर चिंता व्यक्त किया। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा बीएसएल व बीपीएससीएल प्रबंधन संवेदनहीन हो चुकी है। बोकारो स्टील प्लांट का शॉप का प्रबंधन नहीं चाहती है कि ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज का भुगतान किया जाए। ठेकेदार व प्रबंधन के गठजोड़ ने मजदूरों के हक के कमाई को निगल जा रहे हैं। मजदूर कंगाल होते जा रहे हैं। ठेकेदार मालोमाल हो रहे हैं। जो भी पैसा मजदूरों के लिए बढ़ता है वो ठेकेदार ले जाते है। ऐसी स्थिति में मजदूरों को अपने अधिकार के लिए खुद लड़ना होगा। उन्होंने बीएसएल व बीपीएससीएल के ठेका मजदूरों को आवाहन किया कि अपना अधिकार की सुरक्षा ,जॉब की सुरक्षा ,मिनिमम वेज की गारंटी को लेकर कोक ओवन से लेकर टाउनशिप तक जन जागरण प्रोग्राम से शुरूआत किया जाएगा। जिसका अंतिम पड़ाव ठेका श्रमिकों का बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल से होगी। जिसकी शुरुआत यातायात विभाग में 14 नवंबर से जुझारू प्रदर्शन से होगी। बैठक को प्राण सिंह, संतोष कुमार उमेश कुमार, आनंद सिंह, रंजीत रवानी, मंजूर अंसारी, रूपेश कुमार, आनंद ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें