ठेका मजदूरों के सवालों पर मजदूरों ने इस्पात भवन के समक्ष किया प्रदर्शन
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने ठेका मजदूरों के लिए मिनिमम वेज और नौकरी की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट में 30,000 से अधिक असंगठित श्रमिक काम...

बोकारो। इस्पात भवन के पास सेक्शन पर ठेका मजदूरों के सवालों पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के मजदूरों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। सभा में यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन अनुरक्षण व निर्माण में लगभग 30 हजार से ज्यादा असंगठित श्रमिक काम करते हैं। जिसमें 15 हजार के लगभग स्थाई प्रकृति के कार्य में संलग्न है। इन श्रमिकों मे कुछ विभाग के अनुभाग को छोड़कर पूरा बोकारो इस्पात संयंत्र में मिनिमम वेज का भुगतान नहीं किया जाता है। मिनिमम वेज मांगने वाले श्रमिकों को ठेकेदार की ओर से काम से बाहर कर ही देता है। जिसमें 60 साल की नौकरी की गारंटी करने,पैसा वापस नहीं करने पर गेट पास छीन लिया जाता है उसे रोकने की मांग की गई। मेडिकल जांच के नाम मजदूरों की छटनी पर रोक लगाने व ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज के साथ सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने की मांग की। साथ ही ठेकदार बदले मजदुर वही रहे का नीति सख्ती से पालन करने की मांग की। मिनिमम वेज भुगतान के कारण काम से बैठाये गये यातायात विभाग ,मशीन शाप ,सीआरएम 3 ,बीपीएससीएल व अन्य विभाग के मजदूरों को अविलंब काम पर लाने की मांग पत्र बीएसएल डायरेक्टर इंचार्ज को सौंपा गया। मिनिमम वेज भुगतान के कारण काम से बैठाये गये यातायात विभाग ,मशीन शाप,सीआरएम 3, बीपीएससीएल व अन्य विभाग के मजदूरों को अभिलंब काम पर लाने की मांग की। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा ठेका मजदूरों की समस्याओं का समाधान जल्द निकाला जाए अन्यथा 6 अप्रैल के बाद लगातार प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में प्राण सिंह, मोइन आलम,रंजित,रसराज,सूरज सिंह, अज्ञेय मंडल, महेंद्र, अजय, नारायण महतो, राकेश, बलराम, सुभाष, बीरेंद्र , आकाश, केशव, मुक्तेश्वर, ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।