आधुनिकीकरण के नाम पर बीएसएल का हो रहा निजीकरण : रामाश्रय
आधुनिकीकरण के नाम पर बीएसएल का हो रहा निजीकरण-रामाश्रय आधुनिकीकरण के नाम पर बीएसएल का हो रहा निजीकरण-रामाश्रय आधुनिकीकरण के नाम पर बीएसएल का हो रहा नि
बोकारो स्टील प्लांट को आधुनिकरण के नाम पर एक्सलरी शॉप,अनुरक्षण विभाग, रेल भवन को खत्म कर इस प्लांट को निजीकारण के तरफ ले जाने की साजिश करने के खिलाफ बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष गुरूवार को प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के बाद 20 सूत्री ज्ञापन बीएसएल प्रबन्धन को सौंपा गया। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा बोकारो स्टील प्लांट का निजीकरण आत्मघाती कदम होगा। प्लांट प्रबंधन मजदूर हितों के बजाए मजदूरों के हक को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रहा है। जिसका जोरदार विरोध किया जा रहा है। कहा अडाक्यारी की जमीन को लाखो रुपए खर्च कर खाली कारवाया गया लेकिन इस जमीन का उपयोग आधुनिकरण के लिए नहीं किया जा रहा है। बने-बनाए शॉप को बर्बाद करने की योजना बन रही है जो सार्वजनिक क्षेत्र के इस प्लांट को बर्बादी के तरफ ले जाएगा। जिसे बोकारो का मजदूर वर्ग कभी माफ नहीं करेगा। 39 माह का लंबित एरियर का सवाल हो या पर्क्स का सवाल हो या ग्रेच्युटी सीलिंग का मजदूर में काफी निराशा का माहौल बना है। इन मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर हल नहीं किया गया तो यह आंदोलन अब सेल स्तर पर होगा। जिससे आधौगिक संबंध खराब होगी व जिसकी सारी जवाबदेही प्रबन्धन की होगी। सभा की अध्यक्षता बी के राम ने किया। प्रदर्शन में एम पी सिंह,आर शर्मा,अबु नसर, सत्येंद्र कुमार, एच जी राय, कृष्ण राम, आर आर दास, प्राण सिंह, पप्पू सहदेव,मोइन आलम जितेंद्र, आर एस डे, बिनोद, एम ए अंसारी, एम बिंदनी, के तिर्की, एस के निषाद, रूप लाल, भारत भूषण, प्रवेश,प्रकाश, राजीव, एम के राय,रफतुलाह, जितेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।