केन्द्र के स्ट्रीट वेंडर एक्ट को फ़ुटपाथ दुकानदारों के लिए लागू करें प्रबंधन
ठेका मज़दूरों, फुटपाथ दुकानदारों, विस्थापितों की समस्याओं को समाधान करने की मांगकेन्द्र के स्ट्रीट वेंडर एक्ट को फ़ुटपाथ दुकानदारों के लिए लागू करें प
बोकारो स्टील प्लांट के ठेका मज़दूरों, बेरोज़गार युवाओं, फुटपाथ दुकानदारों, विस्थापितों सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बीएसएल के अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ईडी से बोकारो में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए ग़ैर विवादित भूमि उपलब्ध कराने, ठेका मज़दूरों को मेडिकल के नाम पर छंटनी न करने की मांग की। राउरकेला स्टील प्लांट के तर्ज़ पर स्थानीय सभी इच्छुक छात्रों को अप्रेंटिस की ट्रेनिंग कराने, चतुर्थ श्रेणी के पदों के विस्थापित एवं स्थानीय युवाओं के लिए पूर्व की भांति आरक्षित करने, शेष उत्तरी विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए पहल करने की मांग की। झुग्गी झोपड़ी एवं खटाल वासियों को उचित दर पर बिजली और पानी का कनेक्शन देने, फुटपाथ दुकानदारों को लाइंसेंस पर गुमटी आवंटित कर भारत सरकार के स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत स्थायीकरण करने की मांग की। अधिशासी निदेशक ने इन विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ,करण गोराईं, लालबाबू, चंद्रप्रकाश आदि भी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।