Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Steel Plant Welcomes 105 Trainees with Local Induction Program

बीएसएल में 105 एसीटीटी व ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान

बोकारो स्टील प्लांट में 105 एसीटीटी और ओसीटीटी प्रशिक्षुओं के लिए तीन सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सुरक्षा शपथ से हुई। मुख्य अतिथि राजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 24 Sep 2024 01:59 AM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्ज़न व विकास विभाग में 105 एसीटीटी व ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया। प्रशिक्षुओं का तीन सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन व सुरक्षा शपथ के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद के साथ सीजीएम अनिल कुमार, हरि मोहन झा,जीएम नीता बा उपस्थित रहे। तीन सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं का पदस्थापन बोकारो स्टील प्लांट में किया जायेगा। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में नीता बा ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजन प्रसाद ने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस्पात जगत में बोकारो स्टील प्लांट के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासित तरीके को अपनाते हुए बोकारो स्टील प्लांट के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को वर्तमान इस्पात जगत में व्याप्त प्रतिस्पर्धा और बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा उठाए गए प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर भी प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए राजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें