Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Plant SC ST Employees Federation Meeting Addresses Departmental Issues

कोक ओवन में सोनाराम उरांव अध्यक्ष व अनिल पासवान बने सचिव

एससी-एसटी फेडरेशन का बैठक में किया गया विस्तारकोक ओवन में सोनाराम उरांव अध्यक्ष व अनिल पासवान बने सचिव कोक ओवन में सोनाराम उरांव अध्यक्ष व अनिल पासवान

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 1 March 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
कोक ओवन में सोनाराम उरांव अध्यक्ष व अनिल पासवान बने सचिव

सेल एससी एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन का बोकारो स्टील प्लांट में कोक ओवन एण्ड कोक केमिकल विभाग का विभागीय बैठक शुक्रवार को बीएसएल कैंटीन नं. 1 में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के सचिव ललित उरॉव और संचालन विशेश्वर रजवार ने किया। बैठक में विभाग के कर्मियों से संबंधित समस्याओ पर चर्चा किया गया। नवगठित समिति में सर्वसम्मति से सोनाराम उरांव अध्यक्ष, कुमार सानु और राजेश कुमार लकड़ा कार्यकारी अध्यक्ष, मंतोष पासवान, हरेन्द्र नाथ बाउरी, उपाध्यक्ष, अनिल पासवान सचिव, सीकेएस मुंडा,अनिल कुमार संयुक्त सचिव,ज्योतिष कुमार कोषाध्यक्ष, मनोज महानंद, रामेश्वर कुमार उपकोषाध्यक्ष, प्रदीप मरांडी, उड़े राम, आर के रजवार और मधेशवर पासवान कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। अध्यक्ष शम्भु कुमार ने विभागीय समिति के गठन के पश्चात सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। बैठक में महासचिव करतार सामंत,राकेश कुमार,महेंद्र राम, दीपक किस्कू,रामलाल किस्कू,एस आर उरांव,सुमन पासवान,देवेश टुडू,प्रेमनाथ राम,माणिकराम मुंडा,मुकेश पासवान,लिलु सोरेन,जीवन दास, दिलीप कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें