बीएसएल के कोक व केमिकल विभाग में ईएसजी पर जागरुकता कार्यशाला
चित्र परिचय:21: जागरूकता कार्यशाला में शामिल बीएसएल अधिकारी।बीएसएल के कोक व केमिकल विभाग में ईएसजी पर जागरूकता कार्यशाला बीएसएल के कोक व केमिकल विभाग
बोकारो स्टील प्लांट डी- कार्बोनाइजेशन के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल हरित इस्पात का उत्पादन, सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा के तहत अपशिष्ट पदार्थों की री-साइकिलिंग सहित पर्यावरण अनुकूल संरक्षण हेतु कई अभिनव पहल कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बीएसएल के कोक एंड केमिकल विभाग में मानव संसाधन विभाग व पर्यावरण नियंत्रण विभाग की ओर से ईएसजी पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक राकेश कुमार के साथ महा प्रबंधक नीता बा, महा प्रबंधक एन पी श्रीवास्तव, प्रीति झा, अमित आनंद उपस्थित थे। कार्यशाला में सहायक महा प्रबंधक नितेश रंजन की ओर से एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ईएसजी के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। पर्यावरण-अनुकूल हरित इस्पात का उत्पादन व पर्यावरण अनुकूल संरक्षण विषय पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।