बीएसएल ईडी को 15 घंटे तक बंधक बनाए रखना गैरकानूनी : एके सिंह
अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन कर रही है खिलवाड़बीएसएल ईडी को 15 घंटे तक बंधक बनाए रखना गैरकानूनी-एके सिंहबीएसएल ईडी को 15 घंटे तक बंधक बन
बोकारो वरीय संवाददाता बोकारो स्टील प्लांट के ईडी राजन प्रसाद के आवास घेराव मामले को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन में उबाल है। शुक्रवार को आवास घेराव कर रहे अप्रैटिंस संघ के सदस्यों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा किसी भी अधिकारी का आवास 15 घंटे तक घेरे रखना न्याय संगत नहीं है। प्लांट के शिर्ष अधिकारी को लगातार 15 घंटे तक अपने घर में बंधक बनाए रखना और जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करना गंभीर बात है। अधिकारी के बंधक बनाए जाने से प्लांट के नीतिगण निर्णय प्रभावित हुए है। मामले की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को तत्काल दिए जाने के बाद भी आवास पर सिर्फ मैजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। लेकिन आवास को कब्जा मुक्त करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिला प्रशासन की इस प्रकार की असंवेदनशीलता बर्दास्त नहीं है।
उन्होंने कहा ईडी के पिता बीमार है साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी संघ की इस आवास घेराव से डरे और सहमे हुए है। उन्होंने कहा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना संवैधानिक अधिकार है लेकिन आवास में किसी अधिकारी को बंधक बनाए रखना पूरी तरह से गैरकानूनी है। मौके पर मौजूद एसोसिएशन के महासचिव एके पांडेय ने कहा इस घटना के बाद अधिकारियों का मनोबल गिरा है। आगे जिला प्रशासन को तत्काल बगैर अनुमति के आवास घेराव करनेवाले लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा मामले पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी स्थिति से केंद्रीय इस्पात मंत्री और इस्पात सचिव को अवगत कराया जाएगा। अध्यक्ष और महासचिव ने संयुक्त रूप से कहा यदि यही व्यवस्था बोकारो में रही तो अधिकारियों का कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। यही नहीं अधिकारी अपनी मांगों और सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसी अधिकारी के आवास का घेराव न हो इसकी ठोस व सुनिश्चित व्यवस्था किया जाना चाहिए। मौके पर संचार प्रमुख मणिकांत धान,पीआरओ अभिनव शंकर सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।