झारखंड की हेमंत सरकार ने युवाओं ठगा : डॉ प्रकाश
बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने विस्थापित परिवारों के बच्चों को अप्रेंटिस प्रशिक्षण और कॉन्ट्रैक्ट नौकरी में वरीयता देने के लिए बीएसएल प्रबंधन को सराहा। उन्होंने मृत कर्मचारियों के आश्रितों के लिए भी...
बोकारो प्रतिनिधि बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने विस्थापित परिवारो के बच्चो को 1500 सीट पर अप्रैंटिस प्रशिक्षण कराने के बाद कॉंट्रैक्ट नौकरी में वरीयता देने के लिए सर्कुलर निकालने पर बीएसएल प्रबंधन को साधुवाद दिया है। साथ ही इसका दायरा वैसे मृत कर्मचारियों के जरुरतमंद आश्रितो के लिए भी बढ़ाने की मांग की है। जबकि बोकारो स्टील प्लांट की ओर से हजारो की संख्या में विस्थापित व मृत कर्मचारियों के आश्रितो को अप्रेटिशिप कराकर बेरोजगार छोड़ दिया गया था। जिसके बाद उपरोक्त प्रशिक्षित लोगो के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया था। बीएकेएस ने अपने चार्टर ऑफ डिमांड में उक्त मूद्दा को भी शामिल किया था। जिसके आलोक में सहायक श्रमायुक्त धनबाद के समक्ष तीन दिन वार्ता भी आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा ने जल्द ही मांगो को पुरा कराने का आश्वासन भी दिया था। बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने प्रबंधन से मृत कर्मचारियों के जरुरतमंद आश्रितो के लिए भी ऊक्त योजना में स्थान देने की मांग की है ताकि बेरोजगार आश्रितो के जीवन यापन के लिए एक अवसर मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।