2300 गिफ्ट मिल्क वितरण परियोजना शुरू की
बीएसएल सीएसआर ने एनएफएन के सहयोग से 2300 गिफ्ट मिल्क वितरण परियोजना शुरू की 2300 गिफ्ट मिल्क वितरण परियोजना शुरू की 2300 गिफ्ट मिल्क वितरण परियोजना शुरू की
बोकारो स्टील प्लांट के सीएसआर विभाग ने बच्चों को पोषण सहायता प्रदान करने के अपने अभियान के तहत मंगलवार को डीएवी-इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर 2 सी के जूनियर-विंग के बच्चों के बीच दूध के पैकेट के वितरण की औपचारिक रूप से शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्राचार्या और शिक्षकों के साथ बोकारो स्टील के सीएसआर टीम के सदस्य मौजूद थे। मालूम हो है कि बोकारो स्टील प्लांट और एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (एनएफएन) के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था। जिसके तहत एनएफएन छ: डीएवी-इस्पात विद्यालय, महिला समिति द्वारा संचालित दो विद्यालय और जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित परिधीय गांव रितुडीह, नरकरा, सिजुआ, माराफारी इत्यादि में 13 सरकारी स्कूलों में हर कार्य दिवस 2300 गिफ्ट मिल्क वितरित करेगा। यह परियोजना अगले नौ महीनों की अवधि तक चलेगी, जिसके तहत 150 वितरण दिवस शामिल होंगे, जिसमें चिह्नित स्कूलों के जूनियर-विंग के बच्चों को नि:शुल्क दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।