बीएसएल में ठेका कर्मियों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना शुरू
बीएसएल में ठेका कर्मियों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना शुरूबीएसएल में ठेका कर्मियों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना शुरूबीएसएल में ठेका कर
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत चार लाभार्थियों को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पॉलिसी प्रमाण पत्र देकर योजना की शुरूआत की। बीएसएल निदेशक प्रभारी ने कहा कि सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना संविदा कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बीएसएल के कॉन्ट्रैक्ट लेबर मैनेजमेंट और संविदा कर्मियों के कल्याण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न पहल में सहयोग करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की सराहना भी की। मालूम हो कि बीएसएल की पहल पर संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की बीमा पॉलिसी बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट जो कि संविदा कर्मियों का एक पंजीकृत ट्रस्ट है। सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना संविदा कर्मी की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में दस लाख रुपये का वार्षिक बीमा कवर प्रदान करती है। लगभग 12000 संविदा कर्मचारी को इस पॉलिसी के तहत बीमाकृत किया गया है। आगे बीएसएल में किसी भी कार्यादेश में ठेकेदारों की ओर से संविदा कर्मियों के लिए गेट पास जारी करने से पहले सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की बीमा पॉलिसी के कवरेज के तहत उनका बीमा करवाना अनिवार्य होगा। इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।