नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ 22 को करेंगे जल सत्याग्रह
एडीएम गेट तक जाने के क्रम में आश्रितों के साथ होमगार्ड जवान ने की धक्कामुक्कीनियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ 22 को करेंगे जल सत्याग्रहन
बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ की ओर से बुधवार को की जा रही पोस्टर साटने के दौरान एडीएम गेट के समक्ष धक्का मुक्की हुई। 22 जनवरी को संघ की ओर से आयोजित होनेवाले जलसत्याग्रह आंदोलन की तैयारी को लेकर एडीएम गेट के समक्ष पोस्टर चिपकाने का प्रयास किया गया। जिसे होमगार्ड के जवानों ने रोक दिया। इस दौरान दोनो के बीच बकझक भी हुई। आश्रित संघ के सन्नी कुमार ने कहा आश्रित अपने हक अधिकार लेने के लिए बीएसएल प्रबंधन से कई वर्षों से आंदोलन करते आई है। जबकि बीएसएल के पूर्व प्रबंध निर्देशक व एनजेसीएस के माध्यम से अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए समझौता डीए बेसिस के बदले सेवारत रहते हुए सेवा रहते वैसे कर्मचारियों के एक आश्रित को अप्रेंटिस करा कर नियोजित करना था। जबकि सभी आश्रित को अप्रेंटिस करा कर आवास और मेडिकल की सुविधाएं दी गई यह कहकर कि आप लोगों को नियोजित करा दिया जाएगा। लेकिन बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने वर्षों तक नियोजन में देरी कर नौकरी से वंचित रखा है। अब जब नौकरी मांगने पर उम्र का हवाला देकर आश्रितों को जिनकी उम्र 28 वर्ष पर कर चुका है उनके परिवारों के साथ छल कपट किया जा रहा है। साथ ही बीएसएल प्रबंधन की ओर से दिए हुए आवास और बिजली पानी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों की ओर से कटवाया जा रहा है। जिसका विरोध करते हुए 18 दिसंबर को जल सत्याग्रह किया गया पर बीएसएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। इसके लिए बीएसएल प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर वरीय अधिकारियों से सूचित करने को कहा गया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी प्रबंधन की ओर से टालमटोल की नीति अपनाया जा रहा है। इसको लेकर 8 जनवरी को एडीएम गेट पैदल मार्च के दौरान सुरक्षा गार्ड की ओर से आश्रितों पर बलपूर्वक उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया। इससे आश्रित परिवार काफी मर्माहत हैं। इसको लेकर आश्रित की ओर से 22 जनवरी को पुनः जल सत्याग्रह करने के लिए विवश हैं। मौके पर सनी कुमार,शनि, शकील ,सुबोध कुमार डे, समसुल, सलाम ,विनय कुमार ,घासी मांझी, फूल कुमारी समेत अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।