Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Plant Dependents to Hold Water Satyagraha for Employment Demands

नियोजन को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित 18 को करेंगे जल सत्याग्रह

चित्र परिचय:2: टू टैंक गार्डेन के समक्ष जानकारी देते आश्रित संघ के सदस्य। नियोजन को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित 18 को करेंगे जल सत्याग्रहनियोजन को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 17 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संध के सदस्य 18 दिसंबर को टूटैंक गार्डन में जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए संघ के सनी देओल ने बताया मृत कर्मचारी आश्रित संघ कई वर्षों से अपने माता पिता जो बीएसएल प्लांट में सेवा का अवधि रहते उनकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा बीएसएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक व एनजेसीएस यूनियन के बीच समझौता किया गया था कि डीए बेसिक के बदले उनके परिवार के सदस्य को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण आश्रितों को आवास आवंटन कर बीजीएच में मेडिकल लाभ की सुविधा भी दी गई। यह करते हुए कि सारे आश्रितों को नियोजित कर लिया जाएगा। जबकि की बीएसएल प्रबंधनर अपने बनाए हुए नियम को तोड़ते हुए प्रशिक्षित आश्रितों को लंबे समय तक रोक कर रखा है। लेकिन बाद में उम्र सीमा 28 वर्ष कर दी गई। जिससे कुछ आश्रितों की उम्र 28 वर्ष पार कर चुकी है। उन्होंने कहा आश्रित परिवारों की जिंदगी के साथ खिलवाड़कर मृत कर्मचारियों के आश्रितों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके अधिकार देने से बच रही है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के आवास का नगर प्रशासन विभाग की ओर से बिजली काट कर आश्रितों को गैर कानूनी करार देकर अन्याय कर रही है। जिससे आश्रित परिवारों में सेल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश के साथ ठगा महसूस कर रहे हैं। इसको लेकर सभी आश्रितों ने 18 दिसंबर को टूटैंक गार्डन के तालाब में जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा जब तक आश्रितों को न्याय मिलने तक सभी आश्रित परिवार के साथ तालाब में हीं रहेंगेञ इस दौरान किसी तरह की घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवारी सेल प्रबंधन की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें