Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Plant Dependents Demand Employment with Candle March

नियोजन को लेकर आश्रितों ने एडीएम के समक्ष निकाला कैंडल मार्च

कैंडल मार्च कर आश्रितों ने बीएसएल प्रबंधन को जगाने का किया कामनियोजन को लेकर आश्रितों ने एडीएम के समक्ष निकाला कैंडल मार्चनियोजन को लेकर आश्रितों ने ए

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 2 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की ओर से गुरूवार को एडीएम मेन गेट के समक्ष कैंडल मार्च निकाला। इस ठंड में भी आश्रित अपने हाथ में कैंडल जलाकर शाम 5 बजे से एडीएम मेन गेट के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से डटे रहे। इस संबंध में आश्रित संघ के सदस्य सन्नी देओल ने कहा बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर सभी आश्रितों ने 18 दिसंबर को टू टैंक गार्डेन में इस इंड में जाकर जल सत्याग्रह किया। जल सत्याग्रह के दौरान आश्रित संघ के सदस्यों ने बीएसएल के पदाधिकारियों को 4 सूत्री मांग पत्र सोंपा था। इसके बाद प्रबंधन की ओर से एक सप्ताह का समय लेते हुए आश्रित संघ को वार्ता बुलाने को कहा था। लेकिन इस बार पुन: बीएसएल प्रबंधन ने टाल मटोल की नीति अपनाते हुए अभी तक आश्रितों के साथ वार्ता नहीं कराई गई। जिसके कारण आश्रित परिवारों में आक्रोश व्याप्त है। इसको देखते हुए आश्रितों ने एडीएम गेट के समक्ष शांतिपूर्वक तरीके से बीएसएल प्रबंधन को जगाने का काम किया। उन्होंने कहा समय रहते अगर इस बार भी आश्रितों की मांग पत्र पर विचार नहीं किया गया तो जनवरी माह में इस ठंड में पुन: दोबारा जल सत्याग्रह करने को मजबूर होंगे। कैंडल मार्च के दौरान बीएसएल प्रबंधन के पर्सनल विभाग के अधिकारी ने आश्रितों को कहा कि उनकी माग को लेकर प्रबंधन की ओर से सेल प्रबंधन को फाईल भेजा गया है। वहां से जवाब आने के बाद ही नियम के अनुरूप वार्ता के लिए बुलाया जाएगा। लेकिन आश्रित नहीं माने व कहा प्रबंधन की आरे से वार्ता करने को लेकर एक सप्ताह का समय मांगा गया था पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की जा रही है। कैंडल मार्च के दौरान आश्रितों ने कहा अपनी मांग को लेकर आश्रित दोबारा एडीएम मेन गेट के समक्ष शांतिपूर्वक तरीके से कैंडल मार्च निकालेंगे।

कैंडल मार्च में ये रहे शामिल

एडीएम मेन गेट के समक्ष कैंडल मार्च में सनी देओल, रमेश कुमार सिंह, संतोष गोप, रंजीत, तारापद गोप, प्रसाद मांझी, सतीश रजवार, धनीलाल, बाबु मांझी, उत्तम महथा, शमशुल अंसारी, राजेश दत्ता, उत्त्म लहरी, शिव शंकर, भगवती कुमारी,निशा, मीना, रूपा, पानमति, बाशमति कुमारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें