Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Plant Dependents Demand Employment Amidst Protests

नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ 22 को करेंगे जल सत्याग्रह

एडीएम गेट तक जाने के क्रम में आश्रितों के साथ होमगार्ड जवान ने की धक्कामुक्कीनियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ 22 को करेंगे जल सत्याग्रहन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 16 Jan 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ के सदस्यों ने बुधवार को इस बार भी एडीएम मेन गेट तक जाने का असफल प्रयास किया। लेकिन एडीएम गेट के पास पूर्व से ही होमगार्ड जवान डटे हुए थे। इसके बाद भी आश्रित संघ के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर एडीएम मेन गेट तक जाने का प्रयास किया पर होमगार्ड जवान उन्हें धक्कामुक्की कर जाने नहीं दिया। जबकि उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपनी बात रखना चाह रहे हैं पर उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण जाने नहीं दिया गया। इस पर आश्रित संघ के सन्नी कुमार ने कहा कि आश्रित अपने हक अधिकार लेने के लिए बीएसएल प्रबंधन से कई वर्षों से आंदोलन करते आई है। जबकि बीएसएल के पूर्व प्रबंध निर्देशक व एनजेसीएस के माध्यम से अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए समझौता डीए बेसिस के बदले सेवारत रहते हुए सेवा रहते वैसे कर्मचारियों के एक आश्रित को अप्रेंटिस करा कर नियोजित करना था। जबकि सभी आश्रित को अप्रेंटिस करा कर आवास और मेडिकल की सुविधाएं दी गई यह कहकर कि आप लोगों को नियोजित करा दिया जाएगा। लेकिन बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने वर्षों तक नियोजन में देरी कर नौकरी से वंचित रखा है। अब जब नौकरी मांगने पर उम्र का हवाला देकर आश्रितों को जिनकी उम्र 28 वर्ष पर कर चुका है उनके परिवारों के साथ छल कपट किया जा रहा है। साथ ही विषय प्रबंधन की ओर से दिए हुए आवास और बिजली पानी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों की ओर से कटवाया जा रहा है। जिसका विरोध करते हुए 18 दिसंबर को जल सत्याग्रह किया गया पर बीएसएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। इसके लिए बीएसएल प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर वरीय अधिकारियों से सूचित करने को कहा गया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी प्रबंधन की ओर से टालमटोल की नीति अपनाया जा रहा है। इसको लेकर 8 जनवरी को एडीएम गेट पैदल मार्च के दौरान सुरक्षा गार्ड की ओर से आश्रितों पर बलपूर्वक उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया। इससे आश्रित परिवार काफी मर्माहत हैं। इसको लेकर आश्रित की ओर से 22 जनवरी को पुनः जल सत्याग्रह करने के लिए विवश हैं। मौके पर सनी कुमार,शनि, शकील ,सुबोध कुमार डे, समसुल, सलाम ,विनय कुमार ,घासी मांझी, फूल कुमारी समेत अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें