Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Steel Plant Celebrates Hindi Day and Rajbhasha Fortnight with Awards Ceremony

भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका: बीरेन्द्र तिवारी

बोकारो स्टील में हिन्दी दिवस सह राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका: बीरेन्द्र तिवारी भारतीय सं

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 2 Oct 2024 12:49 AM
share Share

बोकारो इस्पात संयंत्र में हिन्दी दिवस सह राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह मंगलवार को मानव संसाधन विकास विभाग स्थित मेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक सुरेश रंगानी, अधिशासी राजन प्रसाद, बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत जीएम सी आर के सुधांशु ने किया। मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशिष्टता है और उसे सुदृढ़ करने में हिन्दी भाषा ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने हिंदी की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा भाषा वह माध्यम है जिससे हम सभी अपने विचारों को ब्यक्त करते हैं तथा हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसने सभी भाषा को आत्मसात किया है। इसलिए हम सभी को इसे एक संपर्क भाषा के रूप में गर्व के साथ अपनाना चाहिए और कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रभारी चल वैजयन्ती ट्रॉफी से यातायात विभाग को सम्मानित किया गया। स्व. शंकर दयाल सिंह चल वैजयन्ती ट्रॉफी सीईडी बिभाग को व अध्यक्षीय चल वैजयन्ती ट्राफी सीओ व सीसी विभाग को प्रदान किया गया। बोकारो नराकास अध्यक्षीय चल वैजयन्ती का प्रथम पुरष्कार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड को, द्वितीय पुरष्कार बैंक ऑफ़ इंडिया व तृतीय पुरष्कार हिदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामग्री प्रबंधन विभाग की प्रबंधक तनु प्रिया व धन्यवाद ज्ञापन शशांक शेखर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें