Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Steel Plant Apprentices Encircle Executive Director s Residence Demanding Employment

नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों ने बीएसएल ईडी आवास का किया घेराव

चित्र परिचय:2: बीएसएल ईडी आवास का घेराव करते विस्थापित अप्रेंटिस। नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों ने बीएसएल ईडी आवास का किया घेराव नियोजन की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 30 Aug 2024 12:52 AM
share Share

बोाकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से गुरूवार की सुबह में बीएसएल अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद का आवास को घेराव किया । संघ के सुनील महतो ने बताया कि संघ की मुख्य मांग में बीएसएल में नियोजन देने व पारा इम्पलाई को लेकर आवास को घेरा गया। जिसमें अप्रेंटिस किए हुए विस्थापित प्रशिक्षकों की ओर से सुबह 4 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक इनके आवास को पूरी तरह से चारों तरफ से घेर कर रखा गया था। इसके बाद शाम 6 बजे बीएसएल के ईडी की ओर से और प्रशासन के मध्यस्था में लिखित तौर पर विस्थापितों को वार्ता के लिए आश्वासन देते हुए कहा गया कि जल्द ही मामले पर त्रिपक्षीय वार्ता वार्ता होगी। जिसमें जिला प्रशासन ,अप्रेंटिस प्रशिक्षु और बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वार्ता की तिथि तय होने के बाद घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। आवास घेराव कार्यक्रम में सुनील महतो ,गुलाम जिलानी ,आमोद ,चंद्रकांत महतो ,जानकी महतो, सुरेंद्र ,राहुल, परितोष राजकुमार, दुर्गा ,किशोर समेत अन्य विस्थापित अप्रेंटिस भी शामिल रहे। इधर बीएसएल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि इस तरह आवास घेराव की पूरी अवधि 15 घंटे से ज्यादा रही जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बीएसएल प्रबंधन वार्ता के लिए तैयार रहने के बाद भी विस्थापितों ने वार्ता के लिए देरी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें