बीएसएल में विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन
चित्र परिचय:25: प्रतिभागी को सम्मानित करते बीएसएल सीजीएम।बीएसएल में विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापनबीएसएल में विक्रे
बोकारो स्टील प्लांट व भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के झारखंड राज्य स्थित एमएसएमई-विकास कार्यालय रांची के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को दो दिवसीय विक्रेता विकास सह औद्योगिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन हुआ। विक्रेता विकास कार्यक्रम - 2024 सह औद्योगिक प्रदर्शनी में 10 सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी उपक्रम व लगभग 58 सूक्ष्म व लघु उद्यम इकाइयों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें इकाइयों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। लगभग 150 से ज्यादा एमएसएमई उद्यमियों ने तकनीकी सत्र में भाग लिया। बीएसएल के ईडी सी आर मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में सुरेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। क्रेता-विक्रेता मिलन सत्र एवं तकनीकी सत्र में सेल बीएसएल,ओएनजीसी - बोकारो, गेल रांची व मेकॉन लिमिटेड, रांची के अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा क्रय किए जाने वाले उत्पादों का पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत क्रय प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रेमा जुली होरो ने एमएसएमई के लिए उपलब्ध ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिला उद्योग केन्द्र बोकारो से आए अधिकारी ने झारखंड सरकार की ओर से एमएसएमई के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बीएसएल के सीजीएम हर्ष निगम, प्रकाश कुमार उपस्थित थे। हर्ष निगम ने आशा व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम से सूक्ष्म व लघु उद्यमी अवश्य ही लाभान्वित हुए होंगे। मुख्य अतिथि सीजीएम प्रकाश कुमार (मैकेनिकल) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई-डीएफओ, रांची को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह व सुरेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।