Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Steel Plant Adopts GreenCo Rating for Environmental Sustainability

बोकारो स्टील प्लांट की हरित भविष्य की ओर पहल

बोकारो स्टील प्लांट की हरित भविष्य की ओर पहलबोकारो स्टील प्लांट की हरित भविष्य की ओर पहलबोकारो स्टील प्लांट की हरित भविष्य की ओर पहलबोकारो स्टील प्लां

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 12 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट ने पर्यावरणीय संरक्षण और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक नई दिशा प्रदान करते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ की ग्रीनको रेटिंग प्रणाली को अपनाने की पहल की है। यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता और नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्यों की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। ग्रीनको रेटिंग प्रणाली कंपनियों की हरित गतिविधियों का समग्र मूल्यांकन करती है और ऊर्जा प्रबंधन, जल प्रबंधन, सामग्री संसाधन प्रबंधन, कार्बन लेखांकन, हरित आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार जैसे मापदंडों पर आधारित है। यह प्रणाली संगठनों को उनके पर्यावरणीय प्रदर्शन में सतत सुधार लाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है। बोकारो स्टील प्लांट ने इस दिशा में एक अग्रणी कदम उठाते हुए ग्रीनको रेटिंग प्रणाली के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है और क्रॉस फंक्शनल टीमों का गठन किया है। इस पहल का उद्देश्य ग्रीनको प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को सशक्त बनाने के लिए गहन जानकारी प्राप्त करना है। बीएसएल, सेल की पहली इकाई है, जिसने इस प्रणाली के तहत कार्य आरंभ किया है। जबकि ग्रीनको रेटिंग अब तक 1100 से अधिक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की इकाइयों के पर्यावरणीय प्रदर्शन में सुधार लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है। इसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान एनडीसी ने मान्यता दी है और यह संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन द्वारा वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं में शामिल है। यह पहल बीएसएल के लिए पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक होने के साथ-साथ परिचालन लागत में कमी, कार्यक्षमता में सुधार, और हरित छवि को सुदृढ़ करने का माध्यम बनेगी। यह संसाधन संरक्षण, परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और सतत सुधार की संस्कृति स्थापित करने में भी सहायक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें