एनसीक्यूसी 2024 में बोकारो स्टील प्लांट की शानदार सफलता
चित्र परिचय:17: एक्सीलेंस अवार्ड ग्रहण करते बीएसएल टीम।एनसीक्यूसी 2024 में बोकारो स्टील प्लांट की शानदार सफलताएनसीक्यूसी 2024 में बोकारो स्टील प्लांट
बोकारो स्टील प्लांट ने ग्वालियर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 38वें नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश भर के विभिन्न उद्योगों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें बीएसएल ने अपनी गुणवत्ता और उत्कृष्टता का परचम लहराया। इस स्पर्धा में बीएसएल की 11 टीमों ने पार एक्सीलेंस अवार्ड (सर्वोच्च सम्मान) प्राप्त किया। जबकि 7 टीमों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, तीन टीमों को सर्वश्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार" से भी नवाजा गया, जो उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल का प्रमाण है। इस बार बीएसएल की दो लीन सेफ्टी सर्कल टीमों ने भी पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया। अपने प्रदर्शन से न केवल कंपनी की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, बल्कि गुणवत्ता सुधार की दिशा में बीएसएल के सतत प्रयासों को भी उजागर किया। इसमें शामिल सभी टीमों का चयन एक कठिन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। जिसमें डायरेक्टर-इन-चार्ज क्यूसी ट्रॉफी, चैप्टर सम्मेलन में केस स्टडी, प्रस्तुतियां और गुणवत्ता सर्कल उपकरणों व तकनीकों पर आधारित ज्ञान परीक्षण शामिल थे। बीएसएल प्रबंधन ने सभी टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और नवाचार के साथ लागत-प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में बीएसएल की टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।