जिले के उत्कृष्ट विद्यालय व आदर्श विद्यालय में होगी मूल्यांकन परीक्षा
बोकारो में जैक बोर्ड द्वारा 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें 13,425 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा...
बोकारो, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड रांची की ओर से जिले के उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालय में आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है। इस परीक्षा का सफल संचालन के लिए जिले में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लिले के उत्कृष्ट विद्यालय व आदर्श विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन परीक्षा 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले के कुल 13 हजार 425 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। दो पाली में परीक्षा का आयोजित : योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। 30 सितंबर को पहली पाली में आठवीं कक्षा के छात्र हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषा विषय व दूसरी पाली में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। 1 अक्टूबर को नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी व भाषा की परीक्षा व दूसरी पाली में गणित ,विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। 1 अक्टूबर को ही दसवीं कक्षा के विद्यार्थी पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी ,अन्य भाषा व वोकेशनल व दूसरी पाली में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। 4 अक्टूबर को 11वीं कक्षा के छात्र पहली पाली में भाषा, शारीरिक शिक्षा व वोकेशनल विषय ,दूसरी पाली में फिजिक्स, केमिस्ट्री ,एकाउंट्स बीएसटी विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। 5 अक्टूबर को 11वीं कक्षा के छात्र पहली पाली में अन्य शेष विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। 4 अक्टूबर को 12वीं कक्षा के विद्यार्थी पहली पाली में भाषा विषय, शारीरिक शिक्षा व वोकेशनल विषय, दूसरी पाली में फिजिक्स ,केमिस्ट्री, अकाउंट्स ,बीएसटी, हिस्ट्री इतिहास, राजनीति विज्ञान व विषय की परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।