राज्यस्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
बोकारो में विज इंटरनेशनल संस्था द्वारा आयोजित स्पेल बी प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल के 52 बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने पुरस्कार जीते। उत्कर्ष आनंद ने...

बोकारो। विज इंटरनेशनल संस्था की ओर से आयोजित स्पेल बी प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से लेकर छठी कक्षा तक के 52 विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते। जिसमें बच्चों को प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिले l विजेता प्रतिभागियों में उत्कर्ष आनंद प्रथम, प्राची चौधरी द्वितीय, विरांश राय तृतीय,अर्पांजलि ने चतुर्थ स्थान,छठाअर्पित राज ने पंचम स्थान,तेजस्व कुमार झा ने छठा स्थान, सम्राट सिंह ने सातवां स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त लक्ष्य कश्यप,अंश राज गुप्ता,सार्थक सिंह व रक्षित कुमार राय सफल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।