Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro NHM Health Workers Face Salary Delays Protest Likely

दो माह से एनएचएम के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

बोकारो जिले में एनएचएम के तहत काम कर रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 5 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
दो माह से एनएचएम के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के दो महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है। वेतन नहीं आने को लेकर तरह-तरह की बहानेबाजी की जा रही है। एनएचएम के कर्मियों के मार्च व अप्रैल महीने के वेतन नहीं मिलने से दिक्कत होने लगी है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है महंगाई के दौर में समय से वेतन नहीं मिलने से घर-परिवार चलाना और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होने लगता है। कर्ज लेकर बच्चों की किताबे खरीदी गयी। स्कूल का फीस नहीं जमा हो पाया है। आला अधिकारी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि अभी आवंटन नहीं आया है।

वहीं विभाग के कर्मी का कहना है कि आवंटन के लिए स्वास्थ्य विभाग के डैम को डिमांड भेजा गया है। इस बावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद का कहना वेतन को लेकर नयी पद्धति एसएनए लागू होने वाला है, कर्मियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। जल्द ही दो महीने का वेतन भुगतान हो जाएगा। जिले में 300 एनएचएम के कर्मी : बोकारो जिले में एनएचएम के तहत करीब 300 कर्मी कार्यरत हैं। इनमें सदर अस्पताल में करीब 40 कर्मी कार्यरत है। इनमें पांच चिकित्सक सहित नर्स, लैब टेक्निशीयन, ओटी व आई टेक्निशीयन, एचआईवी काउंसेलर, डेंटल स्टाफ शामिल हैं। बताया जाता है कि पूर्व में भी ऐसी स्थिति थी। अधिकारी से शिकायत करने पर गोल-मटोल बातें कर टाल देते हैं। मालूम हो कि बीते माह राईडर कंपनी के तहत कार्यरत कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाने से हड़ताल की थी। इतना ही नहीं 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने भी वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की थी। आए दिन बकाया वेतन को लेकर कर्मी हड़ताल पर जाने को विवश हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें