अधिग्रहित भूमि का एलपीसी सात दिनों में करें निष्पादित : एसी
अधिग्रहित भूमि का एलपीसी सात दिनों में करें निष्पादित : एसी अधिग्रहित भूमि का एलपीसी सात दिनों में करें निष्पादित : एसी अधिग्रहित भूमि का एलपीसी सात
बोकारो, प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने शनिवार को जिले में संचालित ओएनजीसी व गेल इंडिया के परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मौके पर चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, सिटी डीएसपी आलोक रंजन सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में गेल इंडिया के चंदनकियारी अंचल क्षेत्र में गैस पाइपलाइन अधिष्ठापन एवं ओएनजीसी कंपनी के गैस पाइपलाइन एवं कुआं अधिष्ठापन को लेकर जारी भू-अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी ली। अपर समाहर्ता ने चंदनकियारी अंचल अधिकारी एवं गोमिया अंचल अधिकारी को संबंधित अधिग्रहित भूमि का लैंड पोजिशनिंग सर्टिफिकेट (एलपीसी) संबंधित कंपनी को सात दिनों में निष्पादित करते हुए निर्गत करने का निर्देश दिया। एसी ने भूमि अधिग्रहण कार्य में उत्पन्न हो रहे विधि-व्यवस्था से संबंधित मामलों की अंचल वार समीक्षा की व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। प्रस्तावित परियोजना में गति को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने की बात कहीं। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को शिविर लगाकर शेष रैयतों के बीच मुआवजा वितरण का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी और जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में चंदनकियारी व गोमिया अंचल के अंचल अधिकारी व दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।