Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Market Thrives as Employees Receive Bonuses for Durga Puja

बीएसएल कामगारों के बोनस से चहकेगा दुर्गापूजा का बाजार

बोकारो में बीएसएल, रेलवे, बीसीसीएल और अन्य कंपनियों के कर्मचारियों को बोनस मिलने से बाजार की रौनक बढ़ गई है। इस बार पूजा बाजार की राशि 150 करोड़ से अधिक होगी। दुकानदारों ने खास तैयारियाँ की हैं, जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 7 Oct 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल कामगारों के बोनस से चहकेगा दुर्गापूजा का बाजार

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में बीएसएल, रेलवे, बीसीसीएल व अन्य कंपनियों के कर्मचारियों को मिल रहे बोनस से बाजार की रौनक बढ़ गई है। बोनस को देखते हुए दुकानदारों ने भी खास तैयारी की है। पूजा ऑफर व छूट देकर ग्राहको को लुभाया जा रहा है। बोकारो जिले का पूजा बाजार इस बार करीब 150 करोड़ रुपए की अधिक राशि से गुलजार होगा। जिले में बोकारो इस्पात संयत्र में कार्यरत 9 हजार कामगारों के बीच 26500 हजार रुपया बोनस के रूप में उनके अकाउंट में डाला जा रहा है। वहीं कोयला कर्मियों सहित जिले के अन्य कर्मियों का पूजा के उपलक्ष्य में मिलने वाली बोनस की राशि से सिटी सेंटर, चेकपोस्ट, सेक्टर 9, सिवनडीह, मॉल, दुंदीबाजार सहित अन्य बाजार की रौनक बढ़ गई है। बीएसएल के अलावा जिले में स्थित बीसीसीएल, बीपीसीएल, एसआरयू सहित अन्य कंपनियां अपने कर्मियों को बोनस के रूप में राशि देंगी वो अलग है। यानि दुर्गा पूजा व दिवाली में बोकारो जिले का पूजा बाजार एक अरब रुपए से अधिक का होगा। यह राशि बोकारो के बाजार के अलावा फुसरो, चंद्रपुरा सहित कोयलांचल की बाजारों को भी चकाचौंध करेंगी।

बोकारो में रहने वाले रेलवे कर्मियों को इस बार भी गत वर्ष की तरह 17951 रूपया बोनस के रूप मे मिल रहा है। इससे करीब करीब 3500 कर्मियों को लाभ पहुंचेगा। करीब 6 करोड़ रुपए से कुर्मीडीह, बालीडीह सहित शहर का बाजार चमकेगा। साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांगे्रस के शाखा सचिव राजन उपाध्याय ने बताया कि बीते कई वर्षों की तरह दुर्गा पूजा में इस वर्ष भी 17951 रू ही कर्मियों को मिला है। इस बार बोनस की राशि बढ़ने की उम्मीद थी।

बोनस व त्योहार को लेकर जिले के दुकानदारो ने भी खास तैयारी की है। नए व आकर्षक कपड़ो के साथ-साथ ब्रांडेड कपंनियों के समान भी दुकानो में सजाए जा रहे हैं। बोनस को देखते हुए कार, बाईक, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलरी, कपड़ा आदि की दुकानों पर खास सजावट की गई है। दुकानदार ऋषभ ने बताया कि ज्वेलरी आईटम पर इस बार कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं कपड़ा विक्रेता संजय के अनुसार इस बार ब्रांडेड कम्पनियों ने ग्राहकों की सोच के साथ खुद को बदला है, अब लोग बेहतर खरीदारी के साथ-साथ उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें