Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Hospital to Open Dal-Bhat Center for Patients Families at Just 5

आमजनों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल परिसर में खुलेगा दाल-भात केंद्र

आमजनों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल परिसर में खुलेगा दाल-भात केंद्रआमजनों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल परिसर में खुलेगा दाल-भात केंद्रआमजनों की सुविधा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 18 Jan 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के खाने-पीने की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र जल्द ही खुलेगा। केंद्र खोलने के लिए जगह चयनित कर लिया गया है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो एक सप्ताह के अंदर यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगा। इस केंद्र के खुलने से दूर-दराज क्षेत्रों से इलाज कराने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा। मरीज के भर्ती होने पर साथ में रूकने वाले परिजन को खाने-पीने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस केंद्र के खुलने से सहजता से और कम कीमत यानी पांच रूपये में दाल-भात व सब्जी उपलब्ध कराया जाएगा। मरीज के एक परिजन ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का बढ़िया पहल है। दाल-भात केंद्र खुलने से नावाडीह, गोमिया, पेटरवार, बीटीपीस, चंदनकियारी के मरीजों के परिजन को भोजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। पांच रूपये में दाल-भात व सब्जी मिल जाए, इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। भर्ती मरीज को अस्पताल की ओर से भोजन तो मिल जाता है, परेशानी परिजनों को होती है। इस बावत जिला आपूर्ति पदाधिकारी सालिनी खालको ने बताया कि दाल-भात केंद्र खोलने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। एक सप्ताह के अंदर केंद्र खुल जाएगा।

शहर में छह दाल-भात केंद्र :

बोकारो शहर में आमजनों की सुविधा के लिए छह दाल-भात केंद्र खोले गये है। अस्पताल परिसर में केंद्र खुलने के बाद यह सातवा केंद्र होगा। जिला परिषद की बैठक में अस्पताल परिसर में केंद्र खोलने की मांग की गयी थी। डीएसओ ने बताया कि हर केंद्र पर 300 लोगों को भोजन कराने का प्रावधान है। एक प्लेट पांच रूपये लगता है। सदर अस्पताल के उपाधीक्ष डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले डीएसओ ने स्थल निरीक्षण किया था। सीसीबी(क्रिटिकल केयर ब्लॉक) के पीछे जगह चिन्हित किया गया है। जिस समूह के नाम से आवंटित हुआ था, वो गुरूवार को जगह देखने आयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें