Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro District s U17 Kabaddi Team Becomes Runner-Up in SGFI Championship

अंडर 17 एसजीएफआई कबड्डी में बोकारो टीम बना उपविजेता

बोकारो जिले की अंडर 17 कबड्डी टीम एसजीएफआई प्रतियोगिता में उपविजेता बनी। फाइनल में चतरा के खिलाफ 36-27 से हार गई। बोकारो ने क्वार्टर फाइनल में गढ़वा को हराया और सेमीफाइनल में पाकुड़ को बाहर होने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 24 Oct 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

बोकारो प्रतिनिधि। खेलो झारखंड का अंडर 17 बालक एसजीएफआई कबड्डी प्रतियोगिता में बोकारो जिला की टीम उपविजेता बनी। रांची के होटवार में खेले गए कबड्डी प्रतियोगिता में चतरा की टीम से बोकारो जिला की टीम को प्रतियोगिता के फाईनल मैच में 36-27 अंक से पराजित किया। जबकि प्रतियागिता में बोकारो जिला की टीम ने गढ्वा टीम को 21-19 अंक से हराकर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का सेमीफाईनल मैच बोकारो जिला बनाम पाकुड़ जिला टीम के बीच खेला गया पर पाकुड़ टीम से एक बाहरी खिलाड़ी के खेलाए जाने के कारण उस टीम को प्रतियोगिता से निष्काशित कर दिया गया। जिसके कारण बोकारो जिला की टीम प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में प्रवेश किया। बोकारो जिला की अंडर 17 टीम के उपविजेता बनने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व शारीरिक शिक्षक डा. रवि भूषण ने विजेता टीम के खिलाड़ी समेत टीम कोच को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें