Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro District Commissioner Vijaya Jadhav Holds Meeting for Upcoming Matric and Intermediate Exams

मैट्रिक परीक्षा में कुल 25,910 छात्र होंगे शामिल, 63 परीक्षा केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 23,436 छात्र होंगे शामिल, 44 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षामैट्रिक परीक्षा में कुल 25,910 छात्र होंगे शामिल, 63 परीक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 4 Jan 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on

उपायुक्त बोकारो विजया जाधव ने आगामी फरवरी माह में होने वाले मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की। मौके पर सांसद प्रतिनिधि गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी, विधायक प्रतिनिधि डुमरी,विधायक प्रतिनिधि बेरमो, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य शामिल रहे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने समिति को बताया इस वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में कुल 25,910 छात्र शामिल होंगे। जिसके लिए 63 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है। वहीं, इंटर परीक्षा (कला, विज्ञान व वाणिज्य) में कुल 23,436 छात्र शामिल होंगे। जिसके लिए 44 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने प्रखंडवार चिन्हित परीक्षा केंद्रों, शामिल होने वाले विद्यालयों के छात्रों, उनकी संख्या से समिति सदस्यों को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का अक्षरशः अपालन करना है। इसमें किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। बैठक में डुमरी विधायक प्रतिनिधि ने नावाडीह प्रखंड के उपरघाट के छात्रों के परीक्षा केंद्र की दूरी अत्याधिक होने की बात कहीं। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से तकनीकी जानकारी ली। उन्हें नजदीक के विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है कि नहीं भौतिक समीक्षा कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। इसके अलावा सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि व विधायक बेरमो प्रतिनिधि ने भी अपनी बात रखी, जिस पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जरूरी दिशा- निर्देश दिया। उपायुक्त ने मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्रों की सूची को विभिन्न दैनिक अखबारों में प्रकाशित करने व संबंधित विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चिपकाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें