Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Development Review Meeting Key Focus on Health Education and Agriculture

साबडा के दारहा मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

साबडा के दारहा मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ साबडा के दारहा मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ साबडा के दारहा मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 18 Jan 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि - जल संसाधन, वित्तीय समावेशन-कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में किए गए कार्यों, जिले की उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उप विकास आयुक्त ने बताया कि मासांत तक विदेश राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह का जिले में दौरा प्रस्तावित है, वह जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसलिए विभिन्न कार्यों से संबंधित सक्सेज स्टोरी का प्रेजेंटेशन संबंधित विभाग तैयार करें। बैठक में उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा को डीएमएफटी के माध्यम से किए गए बेहतर कार्यों, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जिले के बेहतर प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में स्वाथ्य एवं कृषि आयाम में और बेहतर करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें