बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर को मिली लगातार चौथी जीत
बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर को मिली लगातार चौथी जीतबोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर को मिली लगातार चौथी जीत
बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित एलीट ग्रुप लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में कुलदीप मंडल के ऑलराउंड प्रदर्शन एवं कुंदन सिंह के नाबाद अर्ध शतक की मदद से बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की टीम ने जीजीपीएस चास की टीम को 7 विकेट से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीजीपीएस चास टीम ने 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रनों का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर की टीम ने 192 रनों के लक्ष्य को 35.5 ओवर में तीन विकेट होकर हासिल कर लिए। गेंदबाजी में जीजीपीएस चास की ओर से सलमान खान, विवेक बिंद एवं आर्यन कुमार को एक-एक सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।