बोकारो में भाकपा माले जिला कमेटी की समीक्षा
बोकारो में भाकपा माले की बैठक में वामपंथी दलों की एकता को मजबूत करने पर चर्चा हुई। धनबाद की रैली की सफलता को सराहा गया और विधानसभा में भाजपा को हराने के लिए प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।...
चास, प्रतिनिधि। बोकारो सेक्टर- 3 में गुरूवार को भाकपा माले बोकारो जिला कमेटी की बैठक हुई। शुरुआत माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया गया। अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य दिलीप तिवारी ने किया। मौके पर हलधर महतो ने कहा किमासस और भाकपा माले की एकीकरण से वामपंथी ताकतों के एकताबद्ध होने की शुरूआत तेज हो गई है। धनबाद की एकता रैली की शानदार सफलता ने पूरे देश भर में वामपंथी दलों की एकता को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहलकदमी है। विधानसभा में झारखंड विरोधी भाजपा को परास्त करने के लिए भाकपा माले विधान स्तर पर भंडाफोड़ प्रचार अभियान चलाएगी। बोकारो जिला में अक्टूबर महीने में ब्रांच स्तर नए सदस्यो की भर्ती कर पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति बनाया गया। विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी और गोमिया से पार्टी दावेदारी पर चर्चा हुई। 8 अक्टूबर को दाम बांधो काम दो रैली में शहीदों की याद में बेरमो के चलकरी संकल्प सभा करने, विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता कंवेंशन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर बैठक भूवनेश्वर केवट, विकास कुमार सिंह, जे एन सिंह, लाल मोहन रजवार, अल्का मिश्रा, गंगाधर महतो ,रघुबीर राय दुर्गा सिंह, अभिविलस भगत , अमर चक्रवर्ती, मथुरा मोदक, पशुपति महतो, सुधामम शेखर, लोकनाथ सिंह, भवेश रजवार, मन्तोष रजक, राजू महतो, जवाहर प्रसाद सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।