Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Compassionate Committee Meeting Deputy Commissioner Reviews 10 Cases

अनुकंपा समिति ने चार की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

अनुकंपा समिति ने चार की नियुक्ति के लिए की अनुशंसाअनुकंपा समिति ने चार की नियुक्ति के लिए की अनुशंसाअनुकंपा समिति ने चार की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 28 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
अनुकंपा समिति ने चार  की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्तविजया जाधव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में छह मामलों पर सुनवाई की गई। मौके पर एसी मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रेमचंद सिन्हा, डीईओ जगरनाथ लोहरा, डीएसई अतुल कुमार चौबे, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा शालिनी खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आय, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र व परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए 10 मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

विभिन्न विभागों से संबंधित था मामला :

जिला अनुकंपा समिति के समक्ष जिला शिक्षा विभाग का तीन, जिला सामान्य शाखा का एक, बोकारो वन प्रमंडल का एक, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय का एक मामला प्रस्तुत किया गया था। इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर चार मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। चार मामलों में ब्यूटी भट्टाचार्य, चांदमनी सोरेन व मीना कुमारी का तीन मामला और प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा से संबंधित राजेश कुमार मुर्मू एक मामला शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें