Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Chamber of Commerce Meeting Discusses Membership Drive and Local Issues

शहर बसाने की दिशा में प्लांट को बड़ा कदम उठाने की जरूरत: रवींद्र

बोकारो में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई, जिसमें सदस्यता अभियान, जनसंख्या कमी और बोकारो स्टील प्लांट के मुद्दों पर चर्चा की गई। चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 20 Jan 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो। बोकारो में रविवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर के अध्यक्ष राजेन्द्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रवीण कुमार ने किया। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगे की कार्य योजना पर काम करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से चेंबर का सदस्यता अभियान 20 जनवरी से 15 अप्रैल तक चलाने, एक हजार नये सदस्य बनाने, 20 अप्रैल के आयोजित सम्मेलन की भागेदारी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। मौके पर चेंबर के संरक्षक चेंबर के संरक्षक रविंद्र कुमार ने कहा कि बोकारो स्टील सिटी का मुख्य आधार बोकारो स्टील प्लांट है। प्लांट से हर महीना 500 लोग सेवानिवृत हो रहे है। ऐसे लोग सेवानिवृत के बाद शहर छोड़ने लगे है। बोकारो में घटती जनसंख्या से बैंक भी गंभीर समस्या से जूझने लगी है। उन्होंने कहा कि प्लांट को शहर को बसाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने की जरूरत है। चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि बोकारो प्रबंधन लीज नवीकरण के नाम पर व्यवसाय करना बंद करें। कंपनी के मुनाफा को बढ़ाने को लेकर अधिक से अधिक हिस्सा वसूल करने की नीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोकारो शहर खोखला हो गया है। विभिन्न सेक्टर के क्वाटर इन दिनों खंडर में बदलने लगा है। अवैध कब्जा अभी भी समस्या बनी हुई है। ऐसी परिस्थिति में बोकारो को बचाए रखने की जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की है। अवसर पर चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चौधरी, भैया प्रीतम,जयशंकर सिंह ,कैलाश सिंह श्याम नंदन सिंह ,राज किशोर सिंह, निलेश कुमार, स्वामी जी, शंकर सनेही सिंह, बाल्मीकि, राजेंद्र पटेल, शिवेंद्र झा, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडे, प्रदीप झा, वीरेंद्र चौहान, विनोद कुमार, केके सिंह ,जीवन कुमार, संजीव कुमार, संजय सिंह, कुंदन सिंह, प्रमोद सिंह राज ,संतोष कुमार गुप्ता ,मनोज कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें