Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Chamber Discusses Local Issues with MP Dhulu Mahato

केंद्रीय रेल और इस्पात मंत्री से बोकारो के विकास पर होगी बात: सांसद

बोकारो चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सांसद ढुलु महतो ने उद्घाटन किया। सांसद से बोकारो रेलवे स्टेशन के विकास और इस्पात उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 30 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो। बोकारो चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में विकसित बोकारो एक परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन रविवार को हंस रीजेंसी के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित धनबाद के सांसद ढुलु महतो कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बोकारो के विकास व समस्याओं पर सांसद को चैंबर के संरक्षक संजय बैद की ओर से दिया गया। जिसमें सांसद से मांग करते हुए कहा गया कि बोकारो रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन कार्यरत थी लेकिन बाद में से तोड़ दिया गया। जिस कारण ट्रेनों का विस्तार बोकारो तक नहीं हो पा रहा है। हटिया एवं पुणे एक्सप्रेस व हटिया यशवंतपुर और हटिया लोकमान्य तिलक का विस्तार बोकारो तक करवाया जाए ताकि यहां के यात्रियों को लाभ हो सके। चास रेलवे स्टेशन व बोकारो इस्पात नगर रेलवे स्टेशन को विकसित कर यहां से पैसेंजर ट्रेन चलवाई जाए । बोकारो में बढ़ते रेलवे यातायात को देखते हुए प्लेटफार्म की संख्या बढ़वाई जाए यात्राओं के सुविधा को देखते हुए बोकारो रेलवे स्टेशन को आद्रा मंडल से हटकर रांची रेलवे मंडल में लाया जाए। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चैंबर सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं की बात नहीं करता है बल्कि समाज के सभी वर्गों की आवाज उठाता है। बोकारो इस्पात संयंत्र में निर्मित स्टील गाजियाबाद में सस्ता एवं बोकारो मांगा मिलता है जिसके कारण बोकारो में इस्पात आधारित उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहा है। इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाए। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने सांसद से कहा कि बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर एवं बोकारो शहरी क्षेत्र में लीज रेंट एवं प्रतिबंध ट्रेड परिवर्तन के नाम पर प्लॉट धारी एवं व्यवसाईयों को प्रताड़ित किया जा रहा है । व्यापारी यहां से पलायन करने की सोच रहे हैं। सांसद ने सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा की जल्द ही इस्पात मंत्री,रेलवे मंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा। सांसद ने कहा बोकारो चैंबर एवम बोकारो इस्पात प्रबंधन के बीच एक बैठक निर्धारित किया जाएगा। जिसमें प्लॉटधारी के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सांसद ने रितिक जैन को सम्मानित किया गया। जिन्होंने ऑल इंडिया सीए परीक्षा में 48 व रैंक ला करके बोकारो मान बढ़ाया। मौके पर विस्थापित समय समिति के संयोजक साधु शरण गोप ,आशीष गोराई,मुकेश राय, राजेश राय ,बिनोद कुमार गुप्ता,प्रदीप सिंह,सिद्धार्थ पारीक, सुभाष जैन , काशीनाथ सिंह, शैलेंद्र जायसवाल, अंकित चोपड़ा, सिद्धार्थ जैन, अजय केडिया ,कमलेश जायसवाल ,ज्ञानचंद जायसवाल, ब्रह्मदेव गुप्ता, पुनीत जौहर, जयप्रकाश सिंह ,राजेश्वर पहाड़ी ,राम अयोध्या सिंह,अनूप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जयंत सेठ,अनूप अग्रवाल, गौतम जैन ,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें