बोकारो : पेटरवार में कार पेड़ से टकाराई, पिता-पुत्र समेत तीन घायल
पेटरवार थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। एक की स्थिति गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया। हजारीबाग सदर...
पेटरवार थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। एक की स्थिति गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया।
हजारीबाग सदर निवासी सह बिल्डर रंजीत प्रसाद अग्रवाल (67 वर्ष) व उनके पुत्र राकेश अग्रवाल (41 वर्ष) कार (जेएच 09 ए डी 8658) से पेटरवार के रास्ते गोमिया जा रहे थे। इसी दौरान पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा जंगल के पास उक्त कार अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक राकेश अग्रवाल स्टेरिंग में फंस गया और पिता-पुत्र घायल हो गए। कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल पिता-पुत्र को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विष्णु प्रकाश ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राकेश अग्रवाल को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने दिखाई मानवता: घटना की आवाज सुनकर ओबरा गांव के प्रदीप कुमार महतो, सुरेश महतो सहित दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और स्टेरिंग में फंसे राकेश अग्रवाल को निकालने में सफलता प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त कार की गति काफी तेज थी और देखते ही देखते कार अनियंत्रित होकर जोरदार आवाज के एक पेड़ में टक्कर मार दी।
खत्री टोला में बाइक ने वृद्ध का पैर तोड़ा : पेटरवार के खत्री टोला के पास बुधवार सुबह 7 बजे बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दी थी। जिस कारण वृद्ध का दाहिना पैर टूट गया है। बताया जाता है कि कसमार थाना क्षेत्र के बरई कला ग्राम निवासी नेवालाल महतो (75 वर्ष) साइकिल से सब्जी लेकर पेटरवार बेचने के लिए आ रहा थे। इस दौरान पेटरवार से कसमार की ओर जा रहे बाइक सवार ने खत्री टोला के पास साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण नेवालाल महतो का दाहिना पैर टूट गया। 108 एम्बुलेंस के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।