Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Assembly Elections Conclude Pre-Board Exams and JEE Main Schedule Announced

विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही परीक्षा का दौर होगा शुरू

विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही परीक्षा का दौर होगा शुरूविधानसभा चुनाव समाप्त होते ही परीक्षा का दौर होगा शुरूविधानसभा चुनाव समाप्त होते ही परीक्षा का द

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 23 Nov 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही अब जिले में परीक्षा का दौर शुरू हो जाएगा। जिसमें सबसे पहले सीबीएसई की ओर से जिले के विभिन्न स्कूलों में बोर्ड परीक्षा देने वाले दसवीं कक्षा व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। यह प्री बोर्ड परीक्षा जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों में दो बार ली जाएगी। जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से 1 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। इस प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड की ओर से एक्सटर्नल परीक्षक को जिले के विभिन्न स्कूलों में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त जेईई मेन परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों में नर्सरी कक्षा से लेकर पहली कक्षा में नामांकन को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा समेत 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र में शुरू किया जाएगा। साथ ही नीट मेडिकल की परीक्षा का भी आयोजन नए वर्ष 2025 में ही शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें